लखनऊ. डिफेंस कॉरिडोर की जमीन मामले में पूर्व जिलाधिकारी आईएएस अभिषेक प्रकाश फंस गए हैं. लखनऊ के पूर्व DM अभिषेक प्रकाश जांच में दोषी पाए गए हैं. जिसके बाद वे राजस्व परिषद के चेयरमैन की जांच में फंस गए. प्रकाश पर आरोप है कि इन्होंने भटगांव में जमीन का मुआवजा उठाने में अफसरों में साठगांठ थी. जमीन अधिग्रहण में 20 करोड़ का मुआवजे का गबन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : ड्यूटी स्थल छोड़कर परिचितों को गर्भगृह में दर्शन कराने ले गया अधिकारी, जल्दी में जूते ही नहीं निकाले, कलेक्टर ने किया निलंबित
ये भी आरोप है कि अभिषेक प्रकाश के तहसीलदार और कानूनगो ने ये घोटाला किया है. जांच में ये बात सामने आई है कि सरोजिनीनगर का कानूनगो जितेंद्र सिंह पूर्व DM का करीबी था. लखनऊ में अफसरों ने पट्टे की जमीन में मुआवजा उठा लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक