![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आगरा. इंग्लैंड के पूर्व पीएम ऋषि सुनक डेलीगेशन के साथ दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे हैं. जहां वे अपने डेलीगेशन के साथ आगरा के होटल अमर विलास में ठहरे हैं. रविवार सुबह ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता नारायणा मूर्ति और 2 बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे.
इसे भी पढ़ें- पत्नी, पति और वो एक डिमांडः महिला को बार-बार इस चीज के लिए किया जा रहा था तंग, बात नहीं बनी तो ससुरवालों ने लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व पीएम ऋषि सुनक नई दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट के जरिए आगरा के खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी अक्षता नारायणा मूर्ति और 2 बच्चों के साथ पहुंचे. जहां से उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने रिसीव किया और होटल अमर विलास में छोड़ा. जहां वे आज रात रुकेंगे और रविवार सुबह ताजमहल का दीदार करने के बाद कई अन्य जगहों पर घूमने जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- फ्री का है, जितना चाहो लूट लो… मुर्गों से भरी गाड़ी पलटते ही ग्रामीणों ने मचा दी लूट, देखें VIDEO
वहीं रविवार को उसी होटल में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी रुकेंगी. वहीं सोमवार 17 फरवरी को सुबह 9 बजे खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. दरअसल, ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता नारायणा मूर्ति का भारत से गहरा नाता है. ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं. वहीं अक्षता नारायणा मूर्ति इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें