लखनऊ. यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज होने को लेकर सोमवार को प्रतिक्रिया दी. कुरैशी ने कहा कि राजनीतिक तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया और जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई. कुरैशी ने सफाई में कहा, मैंने कहा था कि पहले कभी इतने जुल्म नहीं हुए, जितने अब हो रहे हैं. मेरा बयान किसी के भी खिलाफ नहीं थी.
वहीं रामपुर के एएसपी संसार सिंह ने कहा कि सिविल लाइंस पीएस में एक केस दाखिल किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ राजद्रोह के स्तर का बयान देने को लेकर अजीज कुरैशी पर यह केस दर्ज किया गया है. उन पर समुदायों के बीच तनाव भड़काने का आरोप लगा है. पुलिस इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई करेगी. कुरैशी के खिलाफ यूपी पुलिस ने राजद्रोह का मामला रविवार को दर्ज किया था. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान के मामले में यह केस दर्ज किया गया. यूपी पुलिस का कहना है कि रामपुर जिले के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में बीजेपी कार्यकर्ता आकाश सक्सेना की शिकायत पर कुरैशी पर एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें – पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर राजद्रोह का केस दर्ज, योगी सरकार पर की थी टिप्पणी
दर्ज एफआईआर के अनुसार, पूर्व राज्यपाल पर राजद्रोह (124A), धर्म, जातियों के बीच वैमनस्य फैलाने के आऱोप में धारा 153A और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के विरोध बयान को लेकर 153B के तहत केस दर्ज किया गया है. जनता के बीच भ्रम और भय फैलाने के आरोप में आईपीसी की धारा 505 (1) (B) के तहत भी मामला दायर किया गया है.
Read more – Ravi Shastri Tests Positive for COVID-19, Isolated with Other Staff Members
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक