बलरामपुर. तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेली गांव में पंचायत चुनाव के मतदान के बाद चुनावी रंजिश में हिंसा और आगजनी के आरोप में सपा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मतदान के बाद दबंगो ने जिला पंचायत सदस्य की गाड़ियों में आग लगा दी थी. जिला पंचायत सदस्य ने भाग कर अपनी जान बचाई. हिंसा में पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद सहित 5 लोग घायल हो गए थे.

पुलिस ने हिंसा और आगजनी के आरोप में सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर और यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मतदान के बाद दोनों पक्षो में हिंसा हुई थी.  जिला पंचायत सदस्य के लिए नयानगर में रिजवान और दीपांकर की पत्नियां चुनाव लड़ रही है.

इसे भी पढ़े – मरीज की तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में तोड़फोड़, महिला कर्मचारी से मारपीट

बता दें कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर की पत्नी और पूर्व जिला अध्यक्ष हुमा रिजवान जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से बसपा समर्थित उम्मीदवार हैं. इसी क्षेत्र से दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह कांग्रेस के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. सोमवार को दिनभर शांतिपूर्ण मतदान के बाद देर शाम तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव में पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज अहमद और दीपांकर सिंह और उनके समर्थकों का आमना सामना हो गया. दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.