प्रयागराज। जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां तालाब में डूबकर 4 लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों लड़के नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। जब देर तक चारों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। उनका शव तालाब में तैरता हुआ मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

चार लड़कों की डूबकर मौत

यह पूरा मामला जिले के पुरामुफ्ती के केशवपुर इलाके का है। जहां तालाब में डूबने से दो सगे भाई समेत 4 लड़कों की मौत हो गई। मंगलवार शाम को चारों तालाब के पास खेल रहे थे। फिर तालाब में नहाने चले गए। नहाते-नहाते चारों गहरे पानी में डूब गए और मौके पर कोई मौजूद नहीं होने कारण उनकी मौत हो गई।

READ MORE: ‘तू जल्दी रुपए आकार देता है या नहीं…’, महिला दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, पीड़ित बोला- 1 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत

पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह चारों के शव तालाब में उतराते हुए नजर आए। मृतकों की पहचान प्रियांशु पुत्र (10 वर्षीय) संजीव, करन (19 वर्षीय) पुत्र राजेश और दो सगे भाई प्रतीक (13 वर्षीय) और प्रिंस (10 वर्षीय) के रूप में पहचान हुई। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।