चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को राजापुर से प्रयागराज रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, दो लोगों की गांव में मौत होने के बाद कौशांबी जिला अस्पताल में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या चार हो गई है. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने दो शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. एक ही गांव में चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें – यूपी में जहरीली शराब का कहर, एक दर्जन की मौत, दारोगा सस्पेंड
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने हलका इंचार्ज बृजेश पांडे और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. वहीं राजापुर थाना प्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि इनमें से एक की मौत शनिवार को गांव में ही हो गई थी. उसकी मौत बीमारी से होने की बात ग्रामीणों ने बताई है. फिलहाल डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अंकित मित्तल मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – Corona Update: India records more than 40k cases in a single day; creates lockdown situation
बता दें कि पहले भी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जहरीली शराब से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है. इलाहाबाद के हंडिया कस्बे के सैदाबाद इलाके में जहरीली शराब ने कई लोगों की जिंदगियां छीन ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने गांव का दौरा किया.