झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में महिला के शव से बेकदरी के मामले में चार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। कॉलेज प्रशासन ने सुपरवाइजर पवन कुमार को निलंबित कर दिया, दूसरे सुपरवाइजर आशीष का वेतन रोक दिया गया। आउटसोर्स कर्मी मुकेश की सेवा समाप्त कर दी गई और नर्सिंग स्टाफ अवीस कुमार से जवाब तलब किया गया है।

शव के कान-आंख का हिस्सा क्षतिग्रस्त

मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है। बताया गया कि ग्राम सिरबो निवासी क्रांति देवी का शव मुर्दाघर में रखने के करीब 18 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए निकाले जाने पर कान और आंख का हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला था।जिसके बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई हुई।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई

प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज झांसी डॉ. मयंक सिंह ने कहा कि जांच में प्रथम दृष्टया कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें