अमेठी. शिव रतनगढ़ थाना स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात बदमाशों ने ये गोलियां बरसाई हैं. मरने वालों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. ये सभी मृतक किराए के मकान में रहते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मृतक सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे. जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार रायबरेली का रहने वाला था.
मामले में सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने इस घटना पर शोक जताया है. मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. सीएम ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद ADG लखनऊ, IG अयोध्या मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
वहीं इस मामले में अमेठी SP अनूप सिंह ने बताया कि इस परिवार ने SC/ST एक्ट में एक मुकदमा दर्ज कराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक