आगरा. उत्तर प्रदेश आगरा जिले में बीमा कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने की खबर सामने आयी है. जिसमें बीमा की रकम हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीमा की रकम पाने के लिए आरोपी और उसके साथियों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का अपहरण किया. फिर उसे जिंदा जला मार डाला. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य तालाश में जुटी है.

‘मैंने पत्नी को गला घोंट कर मार डाला…’ हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी पति, पुलिस के उड़े होश

जानकारी के अनुसार, बीमा की रकम पाने की लालच में आरोपी अनिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का अपहरण कर लिया. जिसके बाद अनिल और उसके साथियों ने युवक को कार में बैठाकर थाना रकाबगंज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास ले गए. जहां युवक को जिंदा जलाकर मार डाला. उसके बाद बीमा की रकम पाने के लिए अनिल का एक फर्जी मृत्यु प्रमाण बनवाया गया. जिसे बीमा कंपनी में दिखाकर कंपनी से 56 लाख रूपए प्राप्त किए गए.

घोर कलयुग: शिक्षक और नाबालिग छात्रा को हुआ प्यार, रचाई शादी, फिर जो हुआ…

इस पूरे मामला में जब बीमा कंपनी को धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो कंपनी ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए मामले की छानबीन करना शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने रामवीर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिससे जानकारी मिली कि ये घटना 2006 की है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर जुटी है.