विक्रम मिश्र, लखनऊ. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. कैबिनेट की बैठक में भी योगी सरकार ने इस महाउत्सव के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजामात भी किए जा रहे हैं, जिसके तहत टेंट सिटी के साथ अन्य अवस्थापना सुविधा विकसित की जा रही है. वहीं ठग भी अपनी बेवसाइट बनाकर ठगी करने की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में सरकार ने सतर्क रहने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- 8 मौत के बाद जागा ‘योगी का सिस्टम’! अवैध निर्माण के खिलाफ LDA की कार्रवाई, भवन सील कर ठोंका जुर्माना

बता दें कि टेंट सिटी के ऑपरेशन मैनेजर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि इस बार महाकुंभ को त्रेतायुग के तर्ज पर बसाया जा रहा है, जिसके लिए तैयारियों को मूर्तरूप दिया जा रहा है. लगभग सभी टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘आस्तीन के सांपों से सावधान रहें’… मायावती ने यूपी के नेताओं को लेकर दिया बड़ा बयान, आखिर बसपा प्रमुख ने क्यों कही ये बात?

पर्यटन विभाग की अपील लिंक से बुक करें कॉटेज

महाकुंभ की तैयारियों के बीच मन को खट्टा कर देने वाली खबर आ रही है. आस्था की डुबकी पर ठगों की नज़र लगा गई है. टेंट सिटी में कॉटेज बेचने के लिए कई अनाधिकृत साइट्स की जानकारी भी लल्लूराम डॉट कॉम को मिली है. इस विषय पर जब क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीपिका सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने पहले तो इस विषय के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही फिर बाद में उन्होंने बताया कि कई लोग किसानों की जमीनों को लीज पर लेकर भी टेंट सिटी का निर्माण करवा रहे है. जबकि वो अपनी अलग साइट्स के ज़रिए उसको बुक कर रहे होंगे. हालांकि पर्यटन विभाग अपनी ऑफिसियल साइट https://upstdc.co.in पर ही बुकिंग करने का अपील करता है. जिन साइट्स पर ठगों को द्वारा ठगी की जाएगी उनके नाम कुम्भ-महाकुंभ से ही मिलते-जुलते रखे गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ओ भई! बड़े अजीब लुटेरे हैं… हेलीकॉप्टर ही उड़ा ले गए 10 से 15 बदमाश, पायलट को भी पीटा, मामला जानकर चकरा जाएगा सिर

कहां बन रहे हैं कॉटेज
अरैल में 2 हज़ार स्विस कॉटेज का निर्माण किया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो है. 200 कॉटेज झूंसी में बनाने का प्रावधान है और 55 कॉटेज परेड मैदान में बनेंगे. इन कॉटेज के बुकिंग के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट है- https://upstdc.co.in जिस पर की कॉटेज की बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा पर्यटकों को सुविधा के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने 6 अन्य साइट्स भी लॉन्च की है. जिसकी जानकारी पर्यटन विभाग की ऊपर दिए लिंक पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है.

इन साइटों से कर सकते हैं बुकिंग

https://www.aagmanindia.com
https://eracamps.com/tent-booking-kumbh-mela
https://kumbhcanvas.com
https://www.kumbhvillage.com
https://www.rishikulkumbhcottages.com
https://www.kumbhcampindia.com/tent swiss-tents


अस्थाई कार्यो के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण
महाकुंभ मेला 2025 के लिए तैयारियां तेज़ हो गई है. मेले के लिए अस्थाई कार्य करवाये जा रहे है. जैसे टेंट सिटी, शिविर का कार्य शुरू हो गया है, जबकि घाट का सुंदरीकरण इत्यादि का काम जलस्तर घटने के बाद करवाया जाएगा. अस्थाई कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

कॉटेज की निर्धारित दर(प्रतिदिन)
कॉटेज बनने की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद से पर्यटन विभाग ने कॉटेज की दरों को निर्धारित कर दिया है. विभाग ने 4 प्रकार के आलीशान कॉटेज बनाए हैं. जिसमें पहला विला कॉटेज है. पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से इस कॉटेज में हर सुविधा उपलब्ध है. इसका किराया 35 हज़ार रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है. दूसरा है महाराजा कॉटेज, जिसमें एक बैडरूम डबलबेड के साथ व्यवस्थित किया जा रहा है, इसका किराया 24 हज़ार रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है.
तीसरा है स्विस कॉटेज, जिसमें एक बैडरूम डबलबेड के साथ रहेगा. इस स्विस कॉटेज का किराया 12 हज़ार रुपये प्रतिदिन किराया निर्धारित किया गया है. इसके अलावा आस्था की डुबकी में सबकी सहभागिता के लिए पर्यटन विभाग ने डोरमेट्री की व्यवस्था भी की है, इसका किराया 1500 रुपये प्रतिदिन वसूला जाएगा.