मयंक शर्मा, फिरोजाबाद । उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने प्रेमिका के खातिर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जब इस पूरे मामले का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल 14 नवंबर को सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़े : फोन करके घर के बाहर बुलाया… फिर सीने में चलाई गोली, करणी सेना के कार्यकर्ता की हत्या
शुरुआती जांच पड़ताल में पुलिस को मृत युवक अल्तमश के दोस्त जीशान कुरैशी की भूमिका संदिग्ध लगी। संदेह के आधार पर पुलिस ने इस उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने के बाद जीशान ने अपना जुर्म कबूल लिया। जीशान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी की मदद से अल्तमश की हत्या की।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया प्लान बनाकर अल्तमश की हत्या की गई। हत्या के बाद शव को सुनसान स्थान पर ले जाकर सिर, धड़ से अलग कर दिया। जीशान ने पुलिस को बताया कि अल्तमश शादी में बाधक बन रहा था और उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी समेत दो अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।