लखनऊ। केंद्र सरकार ने रेलवे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी। पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया है। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दरभंगा और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली व बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) तक नई अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ पूर्वी भारत की प्रगति और परिवहन क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति का प्रतीक है।
READ MORE : ‘मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी का कारण बनता था’,सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- कोई उस समय नहीं बोलता था लेकिन
निःसंदेह, ‘अमृत काल’ में विकसित हो रहे ‘नए भारत’ की यह रेल क्रांति देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के मध्य कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को नई गति प्रदान करेगी। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को साकार करने वाली इस ऐतिहासिक सौगात के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक