लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सोनिया और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संविधान और कानून से बड़ा कोई नहीं लेकिन विडंबना यह है कि परिवारवादी राजनीति की चाशनी में पले-बढ़े नेता खुद को देश और संविधान-कानून से अपने को बड़ा समझने का अहंकार पाल लेते हैं। आज की तारीख में गांधी परिवार इसकी जीती-जागती मिसाल है। इस मामले में उनका अहंकार शिखर पर है।

यह कानून के राज का सीधा अपमान

डिप्टी सीएम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के दो अहम सदस्य सोनिया गांधी और उनका बेटा राहुल गांधी ज़मानत पर है। यानी अदालत ने उनको ज़मानत दी है। अब अगर अदालत की कार्यवाही पर सवाल उठाया जाता है तो यह क़ानून के राज का सीधा अपमान है। संविधान की लाल किताब जिसे राहुल गांधी अपने कपार में रखकर देश भर में घूमते हैं, उसी के मुताबिक़ उन पर कार्रवाई की जा रही है।

READ MORE : लोकबंधु हॉस्पिटल अग्निकांड : जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित, बिना फायर एनओसी के चल रहा था इलाज

परिवारवादी पार्टियों का सुर एक

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि संवैधानिक एजेंसी ईडी ने मां-बेटा दोनों को लेकर चार्जशीट फाइल की है, अगर दोनों इससे संतुष्ट नहीं है तो वह अदालत की चौखट पर जा सकते हैं। लेकिन जांच को बदले को राजनीति कहना सरासर संविधान और कानून का अपमान है। समस्या यह भी है कि ऐसे मामले में सभी परिवारवादी पार्टियों का सुर एक हो जाता है जो लोकतंत्र का अपमान है।

READ MORE : आउटसोर्स परिचालकों के लिए खुशखबरी, परिवहन राज्यमंत्री का बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

यह जगज़ाहिर है कि गांधी परिवार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है। बाक़ी परिवारवादी राजनीति करने वाले भी उससे अछूते नहीं रहे हैं। लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का मतलब ही है कानून का राज जिसमें किसी भी भ्रष्टाचारी को बख़्शा नहीं जाता है।