इटावा. औरैया के जिला बदर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नेता धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों जेल से छूटे तो गाड़ियों का काफिला, कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस मामले में फरार चल रहे नेता धर्मेंद्र यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने कचहरी के गेट नंबर- 3 से चैकिंग के दरम्यान धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है. एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. फरार गैंगस्टर सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था.
इसे भी पढ़ें – चोरी की बाइक के साथ कांग्रेस नेता का बिगड़ैल बेटा गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
बता दें कि 4 जून को गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी धर्मेंद्र यादव इटावा कारागार से जमानत पर रिहा होने के बाद 5 जून को कानपुर हाईवे पर भारी संख्या में अपने वाहनों के साथ निकले. जुलूस को लेकर सिविल लाइन थाने में धारा 188, 269, 270, 51/57, 3 महामारी अधिनियम और 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
Read more – India Logs 70,421 cases; 3,921 Virus-Linked Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक