सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम स्थित शीतला मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सोमवार को दोपहर बाद दूर दराज से आए दर्शनार्थियों के द्वारा प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। घटना के बाद मेले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से जनरेटर के माध्यम से मोटर पंप चला कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना देने के 3 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने पेड़ और घरों में लगी आग को बुझाया।
गैस सिलेंडर फटने से लगी आग
सोमवार को गड़बड़ा धाम स्थित मेला परिसर में क्षेत्रीय तथा दूर दराज से पहुंचे भक्तों ने सुपर वाइजर माली के छप्पर के नीचे दर्शन पूजन हेतु मां शीतला के लिए लपसी पूड़ी गैस सिलेंडर पर बना रहे थे। उसी दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसमें सुपर वाइजर माली की माला प्रसाद की दुकान में आग लगने से माला, चुनरी, नारियल, ग़मछा, दस हजार रुपए नगद सहित लभभग पचास हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
READ MORE : निकल गई हीरोगिरी ! हूटर लगाकर ‘भौकाल’ दिखाना किसान नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने गाड़ी किया सीज
श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों में मची अफरा तफरी
आग लगने से श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपने-अपने समरसेबल के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बिजली का केविल तार जलने के कारण आग पर काबू पाया नहीं जा सका। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मंदिर में रखे जनरेटर को स्टार्ट कराया और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया। जिससे दर्जनों लोगों की दुकान व जनहानी बच गयी। वहीं सूचना देने के 3 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। जिसने पेड़ और घरों में लगी आग को बुझाया।
READ MORE : पति की इस हरकत से परेशान हुई पत्नी, भाई को बुला लिया घर, जीजा-साले के बीच चले लात-घूंसे, Video वायरल
घटना की सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजू यादव, प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज उपनिरीक्षक श्यामलाल सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ जांच पड़ताल में जुट गए है। बता दें कि बड़े मेले में अग्नि समन की व्यवस्था होती है लेकिन यहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण और श्रद्धालु खतरे में पड़ गए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें