गाजियाबाद. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 4 लोगों को रौंद दिया. घटना में 2 महिलाओं की मौके पर ही जान चली गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- अफसरों ने खोजा आपदा में अवसर! कोरोना काल में बड़ा खेला, 200 करोड़ से ज्यादा की बेनामी जमीन खरीदने में फंसे 50 अधिकारी
बता दें कि घटना सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग कट पर उस वक्त घटी, जब 3 महिलाएं और 1 पुरुष मार्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित कार ने चारों को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि चारों उछलकर काफी दूर जा गिरे. घटना के बाद युवक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया. हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- राम, राहुल गांधी और राजनीति! कांग्रेस नेता के पोस्टर पर सियासी बखेड़ा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बोला हमला, सनातन विरोधी बताते हुए कर डाली ये मांग…
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर 2 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. एक पुरुष और महिला का इलाज जारी है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतकों की पहचान मीनू (55) और सावित्री (60) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें