लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आज गाजियाबाद में 757 करोड़ की लागत वाली 100 से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी के अंदर ओरंगज़ेब की आत्मा घुस गई है. समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे. ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं. हालांकि, इस दौरान सीएम योगी ने 25 मिनट के भाषण में कहीं भी बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र तक नहीं किया.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का आर्केस्ट्राः डांस करने गए किन्नर की पीट-पीटकर हत्या, 4 दिन बाद कुएं में मिली लाश, किन्नरों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

इसे भी पढ़ें- 7 वर्दी, 2 आई कार्ड और ठगी का खेलः लोगों को वर्दी का धौंस दिखाकर चूना लगाता था फर्जी दरोगा, फिर ऐसे नकली पुलिस को असली पुलिस ने दबोचा…

बता दें कि सीएम योगी जितने भी कार्यक्रमों में जाते हैं, हर जगह समाजवादी पार्टी पर हमला करते हैं. साथ ही उनके भाषण में बुलडोजर कार्रवाई का भी कई बार जिक्र करते सुना जाता था. लेकिन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाए जाने के बाद अब उनके भाषण में भी उस रोक का असर दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें- ये पुलिस वाला नहीं चोर है… खाकी की काली करतूत, घायल बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाते वक्त सिपाही ने लूटे मोबाइल-गहने, ऐसे खुली पोल…

बुलडोजर शब्द का जिक्र तक नहीं

गाजियाबाद में दिए गए भाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले की तरह ही समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. बस उन्होंने अपने भाषण में बुलडोजर शब्द का जिक्र नहीं किया. अब सीएम योगी के भाषण को लेकर चर्चा की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने के बाद सीएम योगी बुलडोजर का जिक्र करने से बच रहे हैं. इसका एक उदाहरण गाजियाबाद में देखने को मिला. जहां सीएम योगी ने मंच से लोगों को 25 मिनट तक संबोधित किया, लकेिन एक बार भी उनके मुंह से बुलडोजर शब्द सुनने को नहीं मिला. सीएम योगी बुलडोजर शब्द का इस्तेमाल करने से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- मर गई मानवताः असामाजिक तत्वों ने सो रही साध्वी को जिंदा जलाया, फिर इस हाल में इलाके के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

बुलडोजर एक्शन पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. शीर्ष न्यायालय ने कहा कि हमारी अनुमति के बिना कोई कार्रवाई नहीं हो. शीर्ष न्यायलय का यह आदेश उत्तर प्रदेश समेत सभी बीजेपी शासित राज्यों के लिए झटका है. यह रोक एक अक्टूबर तक के लिए लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह सभी पक्षों को सुन कर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर देश भर में लागू होने वाले दिशा निर्देश बनाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक