गाजियाबाद. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर पाती सिंह की घर में लाश मिली है. हत्या का शक बहू पर है, क्योंकि ससुर और बहू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने हत्या के शक में बहू को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘पैग’ के लिए पिता का खूनः बाप का कत्ल कर थाने पहुंचा किशोर, जानिए ‘जिंदगी’ देने वाले की बेटे ने क्यों छीनी जिंदगी…

बता दें कि पूरा मामला गोविंदपुरम का है. जहां तीन मंजिला मकान में रिटायर्ड अफसर और उनकी बहू अपने 2 बच्चों के साथ रहती है. रिटायर्ड अफसर के बेटे और पत्नी की मौत हो चुकी है. बेटे की मौत के बाद से ससुर और बहू में अनबन चल रहा है. यही वजह है कि ससुर ग्राउंड फ्लोर में और बहू फर्स्ट फ्लोर में अपने 2 बच्चों के साथ रहती है. वहीं सेंकेड फ्लोर में एक महिला अधिवक्ता किराए में रहती है. महिला अधिवक्ता ने ही पाती सिंह की लाश घर पर पड़ी देखी थी.

इसे भी पढ़ें- ‘UP में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है’, BJP विधायक ने अपनी ही सरकार की खोली पोल, CM योगी, फर्जी एनकाउंटर और जमीन घोटाले को लेकर जो कहा…

उसके बाद महिला अधिवक्ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच में पाया कि पाती सिंह के चेहरे औऱ सिर पर चोट के निशान मिले. साथ ही ये बात भी सामने आई कि बहू ने झगड़े के बाद ससुर पर डंडे से हमला किया है. हत्या के शक में बहू को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें