विक्रम मिश्र, लखनऊ। सूबे में दुस्साहसिक घटना होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में गुरुवार को उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब धारदार हथियार से लैस बदमाश एक सोने-चांदी की दुकान में धावा बोल दिया। दुकान के भीतर बैठे 76 वर्षीय सर्राफा कारोबारी गिरधारी लाल कुछ समझ पाते कि इससे पहले बेखौफ नकाबपोश बदमाश ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और धारदार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया।

बदमाश को पीट-पीटकर किया अधमरा

बताया जा रहा है कि पिता की चीख-पुकार सुनकर बाहर खड़ा बेटा उपेन्द्र भागकर मौके पर पहुंचा और खूनी लुटेरे को धर दबोचा। बहादुर उपेन्द्र बदमाश को घसीटते हुए पिटाई शुरू कर दी। यह माजरा देख आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और दबोचे गए बदमाश को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उनके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस के मुताबिक बदमाश की पहचान 30 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है।

READ MORE: हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, 2 सगी बहनें और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, गोवा घूमने के नाम पर छीने लाखों

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र स्थित गोविंद पूरी बाजार में गिरधारी लाल वर्मा मकान है और एक हिस्से गिरधारी लाल एंड सन ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान भी है। रोज की तरह गिरधारी लाल गुरुवार को दुकान खोलकर बैठे थे कि इसी दौरान एक नकाबपोश बदमाश दुकान में दाखिल हुआ। वह कुछ समझ पाते कि इससे पहले बेखौफ बदमाश गिरधारी लाल की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। तभी लूट के इरादे से घुसा बदमाश किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वारकर कर गिरधारी लाल को मौत की नींद सुला दिया।

READ MORE: सौरभ हत्याकांड: मुस्कान का बदला व्यवहार, प्रेमी साहिल को लेकर जेल प्रशासन से की बड़ी डिमांड

गिरधारी लाल की चीख-पुकार सुनकर दुकान के पास खड़ा उनका बेटा उपेन्द्र भागकर मौके पर पहुंचा। पिता की दशा देख उपेन्द्र बौखला गया और घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को दबोच लिया। आसपास के लोगों की मदद से लुटेरे की जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरे को पकड़कर पूछताछ की तो अपना नाम गोविंद पूरी निवासी अंकित बताया। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।