गाजियाबाद. कोतवाली थाना क्षेत्र में आत्मदाह करने वाली युवती के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने साजिशकर्ता सहित उसके परिवार के खिलाफ धर्म परिवर्तन, संपत्ति हड़पने और युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. FIR के अनुसार कैंसर से पीड़ित पिता का ये भी कहना है कि अस्पताल में उनके भर्ती होने के दौरान फराज ने शादी के लिए उन्हें मना लिया था, बाद में शादी से मना कर दिया. जिससे आहत होकर युवती ने आत्मदाह कर लिया था. फिलहाल पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर फराज और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
आरोपी ने कैसे रचा साजिश?
दरअसल, पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर गाजियाबाद के चंद्रपुरी निवासी फराज को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने शिकायत में कहा कि फजान ने बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उसकी करोड़ों की संपत्ती को हड़पने की साजिश रचा रहा था और बेटी का धर्म परिवर्तन करने के साथ कई बार शारीरिक शोषण किया था. पिता ने ये भी बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर बाद में मना कर दिया. जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.
शादी से आपत्ति नहीं, लिखाया पत्र
पुलिस ने बताया कि पीड़ित चंद्रपुरी से 3 साल पहले ही कविपुर में शिफ्ट हो गए थे. पिता ने अहसास किया कि कुछ समय से युवती काफी परेशान रहने लगी थी. और दिनभर कमरे में ही रहती थी, 14 नवंबर को जब पिता ने बेटी के कमरे में झांक कर देखा तो लड़की नमाज पढ़ रही थी. जिसके अगले ही दिन बीमार पिता को ब्रेन अटैक आ गया. और उनको शालीमार बाग स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
ये खबर भी पढ़ें : बिना कपड़ो के महिला कोच में घुसा शख्स, चीखने लगी महिलाएं, मचा हड़कंप
हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान फराज युवती के पिता से मिलने पहुंचा, उसने पिता से चर्चा करते हुए बेटी का ख्याल रखने की बात कही, और युवती से शादी कराने को लेकर पिता को राजी करा लिया. फराज ने शादी को लेकर बेटी से आपत्ति न होने और किसी भी प्रकार का दहेज न लेने की बात भी पत्र में लिखवाई. पीड़ित ने बताया कि साजिश के तहत आरोपी ने ये सब अपने भाई कासिम के कहने पर कराया था. ये बात फराज ने बेटी से बताया था कि कासिम सुप्रीम कोर्ट में वकील है.
साजिश के तहत गुप्त रखी शादी
17 नवंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद फराज अतर लगातार उनके संपर्क में रहा और शादी की बात तय कर ली. जिसके बाद उन्होंने 24 नवंबर को नोएडा स्थित एक होटल में साजिशकर्ता, अपने परिवार के साथ पहुंचकर बेटी के साथ रोका की रस्म पूरी करा ली. इस दौरान आरोपी ने युवती के पिता से शादी की जिक्र रिश्तेदारों से नहीं करने को कहा था. वहीं शादी का पूरा खर्चा भी बेटी ने खुद उठाया था.
कई बार बनाए शारीरिक संबंध
पीड़ित ने बताया कि 5 दिसंबर को दोनों ने शादी को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर ली थी. वहीं 10 दिसंबर को बेटी ने पिता को बताया कि फराज अतर ने उसकी संपत्ति को उसके नाम करने की बात कही थी. मना करने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया. बेटी ने ये भी बताया कि युवक उसे मंकी नाम के ड्रग का एडिक्ट भी बना दिया था और खुद भी इसका उपयोग कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया था. इसके साथ ही मंतांनतरण के लिए कई ऐसे ग्रुपों में जोड़कर रखा था.
ये खबर भी पढ़ें : बेटे ने पापा के साथ भिड़वा दिया प्रेमिका का टांका, मंसूबे फेल हुए तो उतारा मौत के घाट, जानिए लव, रोमांस और कत्ल की पूरी कहानी…
बेटी की बात सुनने के बाद पिता ने उसे समझाया और शांत रहने की सलाह दी. जिसके बाद अगले ही दिन यानी 11 दिसंबर को इस घटना से आहत होकर बेटी ने चंद्रपुरी स्थित निवास पर तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी फराज को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है.