गाज़ियाबाद. ईमेल के जरिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकीभरा मेल मिलने के बाद फैक्ट्री प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर बम स्क्वॉड और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- हवस की खौफनाक दास्तांः हर रोज पति जानवरों की तरह बनाता था अप्राकृतिक संबंध, VIDEO बनाकर…
बता दें कि मुरादनगर क्षेत्र स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी दी गई है. मेल के जरिए कहा गया कि 2 बजे तक बम से उड़ा दिया जाएगा. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. एतिहात बरतते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई. फैक्ट्री के पास आने-जाने वालों लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘… हुआ तो CM योगी होंगे जिम्मेदार,’ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, सासंद रामजी लाल को लेकर कही ये बात…
वहीं धमकी को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. हालांकि, जांच अब तक कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. पुलिस मेल भेजने वाले को ट्रैक करने की कोशिश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें