गाजियाबाद. ‘बस मैं क्या ही कहूं, मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं. निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो. मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था, लेकिन अब उसका दूसरा बॉय फ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है उसको सजा मिलनी चाहिए. मुझे इंसाफ दिला देना साहब, आज मैं हार गया हूं’. ये बात लिखकर पवन नाम के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक ने मौत से पहले वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें- जरा संभलकर रहना…UP में काल बन रहा कोरोना, एक कोविड मरीज की मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

बता दें कि पूरा मामला लोनी कोतवाली के बंथला इलाके का है. जहां रहने वाले पवन कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. मौत से पहले उसने 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा और फिर उसे अपने घर वालों को भेज दिया. उसके बाद उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में उसने अपनी प्रेमिका और उसके 2 साथियों पर गंभीर आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई माइक हटा… प्रेमानंद महराज को लेकर बच्चे ने पूछा सवाल, सुनते ही देवकीनंदन ठाकुर ने छीन लिया माइक, देखिए Video

पवन ने वीडियो में कहा, प्रेमिका अनामिका और उसके साथ उसे काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे. जिससे वह काफी तंग आ चुका है और इसी वजह से वह जान दे रहा है. इतना ही नहीं पवन ने सुसाइड नोट में किसी सरफराज का जिक्र किया है और कहा है कि बस सरफराज को (बीएनएस का सेक्शन 108) सजा दिला देना. ये सेक्शन बोलता है कि 10 साल की सजा और मिलनी चाहिए. रानी अंटी से भी पूछना चाहिए, सब लोगों के कहने पर मुझे ब्लैकमेल कर रही है. अनामिका मुझे पता है जिस तरह की धमकियां मुझे मिल रही है. मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.