गाजियाबाद. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने सड़क पर साइड मांगा तो नशे में धुत्त युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिसया सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल ये कि क्या बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है?

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा प्रमुख नाराज, कहा- भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो…

बता दें कि पूरा मामला राजनगर एक्सटेंशन का है. जहां एक युवक ने सड़क पर चल रहे कुछ युवकों से साइड मांगा. जिस पर नशे में धुत युवक भड़क उठे. गुस्सा इतना कि युवकों ने उसको रोक लिया और उस युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी की अय्याशी के भेंट चढ़ा सेना का जवान : प्रेमी ने कर दी निर्ममता से हत्या, दोनों हाथ-पैर काट डाले, फिर सिर किया धड़ से अलग

वायरल वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि क्या अब सड़क पर भी चलने के लिए सोचना पड़ेगा? आखिर बदमाशों में किसी का डर नहीं रहा, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं?