गाजियाबाद. जिले से एक घिनौना मामला सामने आया है. जहां एक युवक रोटी बनाते समय उस पर थूकते नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पूरा मामला थाना खोड़ा क्षेत्र के सोम बाजार रोड आदर्श नगर खोड़ा स्थित दिल्ली चिकन प्वाइंट का है. जहां का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक युवक तंदूर बनाते वक्त रोटी में थूक रहा था. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी ने बना लिया उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस ने यहां काम करने वाले इरफान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे साथ…’, ज्योतिषाचार्य ने महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जानिए LOVE, धोखा और दरिंदगी की पूरी STORY
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया था. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तत्काल कार्रवाई करने की बात कही. हालांकि, पुलिस ने बिना ढ़िलाई किए धामपुर बिजनौर का रहने वाले इरफान को गिरफ्तार कर लिया.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें