
गाजीपुर. जिले में 4 अज्ञात बदमाशों ने 2 युवकों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले से जुड़े 2 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पत्नी और 3 बच्चों को मैंने गोली मार दी… पुलिस को फोन कर BJP नेता ने दी थी खूनी वारदात की जानकारी, जानिए क्यों खेला खूनीखेल?
बता दें पूरा मामला खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे का है. शुक्रवार को 2 बाइक से 4 बदमाश पहुंचे थे. इस दौरान बदमाशों ने अमन चौहान और अनुराग सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे. लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति मेरे साथ जबरन…,’ पत्नी ने संबंध बनाने से मना किया तो हसबेंड ने की मारपीट, हैरान कर देगी इंकार करने की वजह…
वहीं हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने घंंटों चक्काजाम कर दिया और लाश को उठाने से मना कर दिया था. हालांकि, पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लाश उठाने दिया था. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने 2 आऱोपियों को धर दबोचा है. आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगे थे और फायरिंग भी की. जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें