गाजीपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कर्मनाशा नदी में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘अलविदा…सॉरी मम्मा पापा’, जबरन शादी फिक्स करने पर युवती ने किया पोस्ट, फिर मेटा की वजह से ऐसे बचाई जान…

बता दें कि घटना दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव से गुजरी कर्मनाशा नदी की है. जहां 2 भाई नहाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पैर फिसलने से एक भाई डूबने लगा, जिसके बाद दूसरा बचाने के लिए नदी में कूद गया. इस दौरान दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों के शोर मचाते ही ग्रामीण बचाने के लिए नदी में कूद गए और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए.

इसे भी पढ़ें- ‘बर्बादी’ की जड़ है मोहब्बत! प्रेमी से बात करने के शक में पति ने कर दिया कांड, बीवी की काट ली…

अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.