गाजीपुर. एक परिवार गहरी नींद में सो रहा था. उन्हें क्या पता था कि ये रात उनके लिए अंतिम रात होगी. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बीती रात 3 बच्चों और एक महिला को चपेट में ले लिया. हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- पीछे से आई मौतः तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, दोनों की उखड़ी सांसें, जानिए कैसे घटी खौफनाक घटना
बता दें कि घटना गहमर कोतवाली क्षेत्र में मां कामाख्या धाम के पास घटी है. बीती रात डोम परिवार सड़क किनारे झुग्गी में सो रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रक झुग्गी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. हादसे में 5 वर्षीय कबूतरी, 2 वर्षीय ज्वाला और 7 वर्षीय सपना की मौत हो गई. वहीं संतरा देवी घायल है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- मलबे में जिंदगी की तलाशः एका-एक ढह गई कमर्शियल बिल्डिंग, चीख से गूंज उठा इलाका, 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं जैसे ही पुलिस को हादसे की जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए भिजवाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को बिहार बार्डर से पकड़ लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें