गाजीपुर. बीते दिनों नोनहरा थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद राजेश राय ‘बागी’ के और सियाराम उपाध्याय की मौत हो गई थी. वहीं मौत के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष का घेरकर आहत कार्यकर्ताओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने तो उन पर ही लाठीचार्ज का आरोप लगा दिया. जिसका वीडियो एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा जाए तो न्याय मिले! लाठीचार्ज में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के बड़े भाई का VIDEO शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, विगत दिनों गाज़ीपुर में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे लोगों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया. इस घटना में भाजपा कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की मृत्यु हो गई. अब भाजपा सरकार अपने ही कार्यकर्ता की मौत पर न्याय दिलाने के बजाय पल्ला झाड़ रही है. इससे आहत कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई और यहां तक कि उस पर लाठीचार्ज करवाने का आरोप भी लगा दिया. सच यही है कि भाजपा अपने स्वार्थ के लिए हमेशा कार्यकर्ताओं की बलि देती आई है और आगे भी देती रहेगी, क्योंकि यह किसी की सगी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- UP वालों सावधान हो जाओ…आने वाले 5 दिनों तक कई जिलों होगी मूसलाधार बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

गुरुवार सुबह हुई मौत

बीते मंगलवार 9 सितंबर को जनसमस्याओं की सुनवाई न होने के आरोप में भाजपा नेता और पूर्व छात्र नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा के साथ 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नोनहरा थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सभी थाने के सामने गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था. आरोप है कि उसी रात भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश राय ‘बागी’ के साथ बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय जो विकलांग थे, गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई.