गाजीपुर. जिले से जमीन हड़पने का अनोखा मामला सामने आय़ा है. जहां एक 70 साल के बुजुर्ग को वृद्धा पेंशन का लालच देकर जरूरी कागजात ले लिया. उसके बाद बुजुर्ग से को शराब पिलाकर कागज में अंगूठा लगवाकर जमीन अपने नाम करवा ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग के पत्नी की सदमे से मौत हो गई. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के गौसपुर बुजुर्ग गांव का है. जहां 70 वर्षीय दीनानाथ को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था. ऐसे में गांव के रहने वाले कुछ युवकों ने पेंशन दिलवाने की बात कही. इसके बाद युवक बुजुर्ग को अपने साथ तहसील कार्यालय ले गए. जहां गांव का ही एक युवक आया और उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है और जमकर शराब पिला दी.
उसके बाद गांव के युवकों ने बुजुर्ग के नशे में होने का फायदा उठाते हुए कई कागजातों पर अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद तहसील ऑफिस में ले जाकर फोटो खिचंवा दी. हालांकि, बुजुर्ग ने फोटो खिंचाने का कारण भी पूछा तो सभी ने कहा घबराइए मत वृद्धा पेंशन के लिए ये सब किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- टूट जाएगा गठबंधन? सपा-कांग्रेस की राहें होगी जुदा! अखिलेश यादव के करीबी नेता ने किया बड़ा दावा…
वहीं मामले की जानकारी जब बुजुर्ग के पत्नी को गांव से लगी तो इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. उसके बाद बुजुर्ग की पत्नी गांव के उन युवकों से मिलने गई, जिन्होंने धोका देकर जमीन अपने नाम करवाई थी. जहां बुजुर्ग की पत्नी ने कहा, तुमने मेरे पति को बहला फुसलाकर जमीन रजिस्ट्री करवा ली है. जिस पर उन लोगों ने कहा तुम्हें जो करना है. जिसके बाद उसे दिल का दौरा पड़ा और वहीं बेहोश होकर गिर गई और जब तक कुछ लोग उसे उठाकर घर लाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक