गाजीपुर. मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने श्रद्धांजलि दी. अफजाल अंसारी ने कहा, यादव ने महिलाओं को सम्मान दिया था. लेकिन अब समाजवादी और मुसलमान महिलाओं को सम्मान नहीं देते. इस दौरान उन्होंने बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
सांसद अफजाल अंसारी ने बाबा बागेश्वर के द्वारा शुरू की गई हिंदू जागरण यात्रा को लेकर कहा, मैं सलाह दे सकता हूं कि उसके लिए आप चारों पीठ पर चले जाइए. चारों में से जिस भी शंकराचार्य से आप मिल लीजिएगा. वह बाबा बागेश्वर के बारे में आपको सही जानकारी दे देंगे.
दरअसल, बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 21 नवंबर से हिंदू जागरण यात्रा की शुरुआत कर दी है. इसका मकसद हिंदुओं को एकजुट करना है. 21 नवंबर से शुरू होने वाली यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम तक चलेगी. इसकी कुल दूरी 160 किलोमीटर है. इस यात्रा का नाम सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें