गाजीपुर. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ता बुधवार को एआईएमआईएम नेता शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन सौंपने गए थे. एक तरफ सुभासपा के कार्यकर्ता ज्ञापन दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ महिला पुलिस सिपाही ने एक कार्यकर्ता की धुलाई करती दिखाई दी थी. कॉन्स्टेबल ने कार्यकर्ता पर चांटों की बारिश कर दी. इतना ही नहीं उसने कार्यकर्ता को गंदी गंदी गालियां भी दी थी. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल कार्यकर्ता को थप्पड़ मार रही है. साथ ही कह रही है कि ‘सारी नेतागिरी….में घुसा दूंगी’. अब इस मामले में मंत्री ओपी राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है, जो काफी चौकाने वाली है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी हाइड्रोजन बम बना रहे तो हम भी… मंत्री ओपी राजभर का करारा पलटवार, परमाणु बम का जिक्र कर जो कहा…
मंत्री ओपी राजभर ने कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर कहा, वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे. महिला पुलिसकर्मी भी स्थिति को समझ नहीं पाईं. हमारा कार्यकर्ता वह उत्साहित होकर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था. फोटो खिंचाने के चक्कर में पीटा गया. कार्यकर्ता सिपाही और इंस्पेक्टर के बीच में आ गया, जिसकी वजह से ये घटना घटी.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल में नजर आई ‘मौत’: ऑपरेशन थिएटर में मंडराता नजर आया सांप, मरीजों और स्टाफ में मची खलबली, फिर…
इतना ही नहीं ओपी राजभर ने सफाई में ये भी कहा कि एसपी ऑफिस में सुभासपा के तमाम कार्यकर्ता गए थे, सिर्फ एक के साथ ही घटना हुई. अगर ऐसा सबके साथ हुआ होता तो वह बात मानते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, विपक्षी दल ओपी राजभर के कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर चुटकी ले रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर ओपी राजभर पर तंज कसा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें