गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. कांस्टेबल की पत्नी ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कांस्टेबल ने पत्नी को बना डिवोर्स दिए दूसरी महिला से शादी भी रचा ली. पीड़िता ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
यह मामला रामपुर माझा थाना क्षेत्र के रद्दीपुर गांव का है. दरअसल, 2020 में महिला की शादी कांस्टेबल विकास यादव हुई थी. पिता ने सरकारी नौकरी वाले दामाद को अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था. लेकिन विकास के परिवार के लिए काफी नहीं था. पिता के रिटायर होने के बाद उन्होंने दहेज में कैश और कार की डिमांड करने लगे.
गर्भवती होने के बाद भी नहीं कम हुआ टॉर्चर
इस बीच महिला गर्भवती हुई. इसके बाद ससुराल वालों को जुल्म कम नहीं हुआ. वह उसे मारते-पीटते. प्रताड़ना से तंग वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई और मायके चली गई. आरोप है कि पति वहां भी पहुंचकर मारपीट की और धमकाया. पति का कहना था कि कांस्टेबल हूं, जानता हूं धारा कैसे कम होती है.
दूसरी महिला के साथ चल रहा था चक्कर
बाद में मायके में रहते ही महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. तबीयत खराब होने के बाद पिता ने बेटी के इलाज के लिए लाखों रुपये फूंक दिए. ठीक होने के बाद वह वापस ससुराल आई. लेकिन टॉर्चर कम नहीं हुआ. बाद में वह पति के साथ गोरखपुर चली गई. जहां उसे पता चला कि पति का किसी और के साथ अफेयर है और उसने उससे शादी भी कर ली है.
सास और ननद ने छत से फेंका
यह बाद उसने अपनी सास और ननद को बताई. जिसके बाद उन्होंने उसे बेरहमी से पीटा. आरोप है कि उन्होंने उसे छत से गिरा दिया और उसका 22 दिनों तक इलाज चला. इसके बाद उसने फिर पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
महिला के घर पहुंचकर जान से मारने धमकी
महिला का आरोप है कि 22 अप्रैल के पति उसके घर आया और मारपीट की. इतना ही उसने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे और बेटी को मार देगा. इस दौरान पति उसने मारने के लिए दौड़ा. लेकिन उसने कमरे में छुपकर जान बचाई ली. हालांकि, अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें