गाजीपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने परीक्षा देने जा रहे 2 युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में 1 युवक की जान चली गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा.

इसे भी पढ़ें- RLD की दावेदारी, फंस गई BJP! जयंत चौधरी की पार्टी ने मांग लिया 1 मंत्री पद, जानिए योगी मंत्रीमंडल के विस्तार का समीकरण

बता दें कि घटना रेवतीपुर थाना क्षेत्र के के ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाइवे पर घटी है. उपेंद्र यादव अपने चचेरे भाई गोलू यादव के साथ बिहार परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक दोनों को जोरदार ठोकर मारते हुए खड़े ट्रै्क्टर से जा भिड़ा. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना को देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- याद रखी जाएगी मोहब्बत की ये कहानीः 8 महीने से घायल पड़ा है प्रेमी, प्रेमिका ने अस्पताल पहुंचकर रचाई शादी, फिर घरवालों ने…

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल को अस्पताल भिजवाया. वहीं घटना में उपेंद्र की मौत हो गई. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन शांत हुए और लाश को पुलिस को पीएम के लिए सौंपा.