गाजीपुर. दीवाली से एक दिन पहले गंगा नदी में 3 लड़कियां डूब गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. तीनों लड़कियों की खोजबीन जारी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें- फतेहपुर में पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, जद में आई 65 दुकानें, मौके पर मची भगदड़

बता दें कि घटना करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर अमवाघाट की है. जहां 3 लड़कियां गांव की महिलाओं के साथ स्नान करने के लिए पहुंची थी. नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चली गईं और तीनों देखते ही देखते डूबने लगी. तीनों को डूबता देख महिलाओं के बीच चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव पर सपा सांसद का बीजेपी पर हमला, कहा- सरकारी पैसे से हो रहा कार्यक्रम, फिर भी हमें नहीं मिला न्योता

वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. सर्च अभियान चलाकर तीनों को खोजा गया, लेकिन तीनों में से किसी का पता नहीं चला. डूबने वाली लड़कियों की पहचान पूनम यादव (18), रोली यादव (16) और खुशी यादव (14) के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.