गाजीपुर. कत्ल की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां बेटे ने बड़ी बेरहमी से मां, बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला. पूरा इलाका तीनों की चीखों से गूंज उठा. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल बेटा मौके से फरारा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान पुलिस को कत्ल की चौकाने वाली वजह पता चली है, जिसकी वजह से कलयुगी बेटे ने खूनी खेल को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- बाहरवाली के लिए घरवाली का खात्मा! पति की प्रताड़ना से महिला की मौत, चुपचाप शव को दफनाया, अब कब्र से निकली लाश खोलेगी मौत का राज

बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव का है. जहां एक युवक ने अपने मां-बाप और बहन को जमीन के लिए मौत की नींद सुला दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पड़ोसियों से जानकारी मिली कि आरोपी बेटा अभय अपने परिजनों से नाराज चल रहा था. आरोपी के पिता ने उसकी बहन के नाम पर 15 बिस्वा जमीन लिख दी थी. जिसको लेकर वह काफी नाराज था. इसी बात को लेकर घटना वाले दिन विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने मौत के खेल को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगे अनिरुद्धाचार्य? कथावाचक पर भड़कीं महिला आयोग की अध्यक्ष, माफी और कार्रवाई को लेकर बबीता चौहान ने कही ये बात…

दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काटा

अभय ने तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काटा है. वहीं जब पड़िसियों चीख सुनकर मौके पर पहुंचे तो अभय मौके से फरार हो गया. घटना में मरने वालों की पहचान शिवराम यादव (70), उनकी पत्नी जमुनी देवी (65) और बेटी कुसुम (35) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. कत्ल के पीछे के कारणों को पताया लगाया जा रहा है, उसके बाद ही ट्रिपल मर्डर की पुख्ता वजह सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें- भगवान के दर पर मौत का तांडवः मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की गई जान, जानिए पल भर में कैसे बिछ गई लाशें…

बहन का मायके में रहना था नापसंद

पुलिस को पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, अभय की बहन पहली शादी के बाद से मायके वापस आ गई थी. जिसके कुछ साल बाद उसकी शादी कहीं और की गई. वहां से भी अभय की बहन कुसुम वापस आकर मायके में रहने लगी थी. जो अभय को बिल्कुल भी पसंद नही थी. ऊपर से अभय के पिता ने कुसुम के नाम पर जमीन भी कर दी, जो उसे बिल्कुल रास नहीं आया और इसी गुस्से में उसने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया.