अंकित मिश्रा, बाराबंकी. जिले की तहसील रामसनेहीघाट में स्थित मालिनपुर जंगल मे मंगलवार को तीन बकरियां घूमते-घूमते पहुंच गईं. विशालकाय अजगर ने बकरियों को अपना निवाला बना डाला. लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची. इतने में ग्रामीणों की भीड़ भी जंगल मे जुट गई.

बता दें कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जीवों का निकलना एक आम बात गई है. क्योंकि अधिकतर जीव जंगलो के कटने के बाद भूखे रहने को मजबूर हैं. मंगलवार को मालिनपुर गांव के निवासी एक व्यक्ति की तीन बकरियां चरने के लिए जंगल की तरफ चली गईं और काफी देर तक वापस न होने पर चरवाहे को अनहोनी का शक हुआ तो वो जंगल की ओर गया, वहां का नजारा देखकर उसकी हालत खराब हो गई. एक 10 फिट का विशालकाय अजगर अपने मुंह में उसकी बकरियों को दबाए हुए था और एक बकरी को खा चुका था. चरवाहे ने गांव में किसी तरह खबर पंहुचाई तो ग्रामीणों ने वन विभाग को अजगर निकलने की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें – बेखौफ चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, मेंथा ऑयल समेत जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

जिसके बाद फॉरेस्टर अपनी टीम के साथ जंगल मे पंहुचे. टीम ने किसी तरह रेस्क्यू करके दो बकरियों उसके मुंह से बाहर निकलवाया, जबकि एक बकरी को सम्भवतः अजगर निगल चुका था. उसका अभी तक पता नहीं चल सका. वो बकरी लापता है, जबकि ग्रामीणों का मानना है कि अजगर बकरी को निगल गया है.

Read more – Taking Inspiration from Bollywood Movie ‘Special 26’, a Gang Loots MP Distillery