कानपुर देहात. एक युवती ने थाने में जाकर पुलिस से ही शादी कराने की गुहार लगा दी. युवती ने बताया कि उसके प्रेमी से पिछले दो साल से उसका अफेयर चल रहा है. अब जब वो शादी के लिए कह रही है तो प्रेमी इनकार कर रहा है. इधर मामले को समझने के बाद पुलिस ने युवती की शादी उसके प्रेमी से थाने में बने मंदिर में ही करा दी.
मामला कानपुर देहात का है. यहां मंगलपुर थाना क्षेत्र के डिलवल गांव के रहने वाली आरती और उसी गांव का रहने वाला शुभम पिछले दो वर्षों से एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते थे. इधर आरती ने जब शुभम से कहा कि अब दोनों एक दूजे के हो जाएं तो ज्यादा ठीक रहेगा. इधर शुभम शादी के नाम पर आरती की बातों को अक्सर टाल देता था. अब आरती को समझ आ गया कि वो उससे रिलेशन में तो रहना चाहता है पर शादी नहीं करना चाहता है. इधर मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो युवक के परिजन शादी से इनकार करने लगे.
वहीं युवती के परिजनों ने उसका साथ दिया और गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में भी फैसला न हो सका. वहां भी युवती ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इधर पंचायत में कामयाबी हाथ नहीं लगी तो युवती मंगलपुर थाने पहुंच गई. वहां उसने पुलिस को सारी बात बताई. इधर आरती ने यहां तक कह दिया कि यदि वो शुभम की दुल्हन नहीं बनी तो सुसाइड कर लेगी. पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाया और थाने में घंटों हाईवोल्टज ड्रामा चलता रहा. आखिरकार लड़के वाले शादी के लिए राजी हो गए. तब जाकर थाना परिसर में स्थित मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी गई.