लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1 करोड़ 17 लाख से अधिक का सोना बरामद किया गया. यात्री रियाद से लखनऊ आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान से लखनऊ आया था.

एयरपोर्ट कस्टम ने रियाद से एक करोड़ 17 लाख रुपए का सोना लेकर आए यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. यात्री ने ट्रांसफार्मर में सोने के बिस्किट छिपा रखे थे. डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री के पास से सोने के चार बिस्किट बरामद हुए हैं. इनका वजन 2.33 किलोग्राम है. बिजनौर निवासी यात्री फैजान इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या 6 ई 5424 से उतरा था. यात्री के हावभाव देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. दूसरी बड़ी बात यह थी कि उसका लखनऊ से कोई वास्ता नहीं था फिर यहां आने का कारण अस्पष्ट था.

इसे भी पढ़ें – STF की बड़ी कार्रवाई, 3.75 किलो सोना और 1 करोड़ रुपये के साथ 4 गिरफ्तार

अधीक्षिका शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, अधीक्षक विमल कुमार श्रीवास्तव, निरीक्षक अमित कुमार वर्मा, केसीएम त्रिपाठी और नीलम ने अन्य यात्रियों से अलग ले जा कर उससे पूछताछ शुरू की. यात्री फैजान ने सोने के बिस्किट को पहले सेलो टेप और काब्रन पेपर में लपेटा था. इसके बाद उसको फोनोवोक्स सिंगल फेज ऑटो ट्रांसफार्मर में छिपा दिया. इसके बाद एक डिब्बे में कंबल के साथ उसको रख दिया था.

Read more – India Logs 70,421 cases; 3,921 Virus-Linked Deaths Reported