लखनऊ। राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 68 लाख का सोना बरामद किया है। यात्री सोने का पेस्ट जींस की बेल्ट में छिपाकर लाया था। अधिकारियों को शक होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 931 ग्राम सोना पकड़ा गया। यात्री गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
जींस की बेल्ट के अंदर छिपाया
कस्टम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यात्री बैंकॉक से फ्लाइट नंबर FD146 से लखनऊ आया था। शातिर शख्स ने सोने का पेस्ट नीले रंग के कपड़े में लपेटकर जींस की बेल्ट के अंदर छिपाया था। बरामद सोने की बाजार में कीमत लगभग 68 लाख रुपये है। कस्टम विभाग ने उसे हिरासत में ले लिया है, वहीं पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटा है।
बेरहम खाकी: भाई-बहन को लवर्स समझकर जमकर पीटा, Video वायरल
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि भारत में तस्करी का अधिकांश सोना सऊदी अरब, दुबई और बैंकॉक से आ रहा है। हाल ही में कुछ सोना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी से भी पकड़ा गया है। तस्कर ज्यादातर सोना म्यांमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से ला रहे हैं, जो यूपी से होकर दूसरे राज्यों तक पहुंचाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक