गोंडा. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गहरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP सरकार समय-समय पर कुचक्र…’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा को घेरा, कहा- बहनों के सिंदूर का उड़ाया मजाक
बता दें कि पूरा मामला परसपुर के डेहरास अहेट गांव का है. गर्मी अधिक होने के कारण सरयू नहर के बाजू में एक बड़े गड्ढे में तीन बच्चे नहाने लगे. इस दौरान तीनों नहाते-नहाते अधिक गहराई में चल गए और डूब गए. जैसे ही बच्चों के डूबने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तत्काल मौके पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. तीनों दम तोड़ चुके थे.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ राज में बदमाश बेखौफ! पशु तस्करों ने पुलिसकर्मी को रौंदा, फिर मुठभेड़ में 1 को किया तस्कर ढेर, 2 घायल
मृत बच्चों की पहचान निगम, राजन और राजा के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें