गोंडा. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह स्मारक को लेकर जमकर सियासत हो रही है. इस पूरे विवाद पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, इस पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस और राहुल गांधी को ऐसे मुद्दे उठाना चाहिए, जिससे लोगों को फायदा हो.

इसे भी पढ़ें- खूनी रात और खौफनाक सुबहः युवती के सीने में चाकू गोदकर किया छलनी, मुंह और नाक से निकल रहा था खून, नजारा देख सहम उठे लोग

बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर कहा, ” यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी या फिर प्रधानमंत्री का वजन ही अपने आप में एक मंजूरी है. गृह मंत्री ने भी मंजूरी दी है. उसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए और मैं लगातार देख रहा हूं कि राहुल गांधी या कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिनसे जनता को कोई सरोकार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है 5 मौत की जिम्मेदार! ‘ढीले सिस्टम’ का नतीजा है लखनऊ हत्याकांड, 4 बेटियों को मारने से कुछ दिन पहले आरोपी पिता ने बयां किया था दर्द, देखें VIDEO

आगे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए. क्या आपको याद नहीं कि आपने नरसिम्हा राव जी का कितना अपमान किया था? आप चाहते थे कि आपके परिवार के अलावा दिल्ली में किसी की समाधि न बने. ये बचकानी हरकते बंद करें. विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है, वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो.”