गोंडा. बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बचपन की पढ़ाई से जुड़ी कहानी सुनाते दिख रहे हैं. गोंडा जिले के बालपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वे कक्षा 8 में तीन बार फेल हुए थे और नकल कर पास हुए. इस पूरे बयान के दौरान हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- ‘डबल इंजन’ सरकार में गड्ढों का विकास! बदहाली की कहानी सुना रहा गोरखपुर, सांसद रवि किशन समोसे का साइज छोटा-बड़ा करने में मस्त, किसी की मौत का इंतजार?

पूर्व सांसद ने मजाकिया लहजे में कहा, मैं इतना तेज था कि जब तक 5-10 को पीट नहीं देता था, तब तक नाश्ता नहीं करता था. दो साल लगातार फेल हुआ. फिर पास होने के लिए बगल वाले लड़के तिवारी को धमकाया और उससे कॉपी लिखवाई और और पास हो गया. उसके बाद मैंने अपने आप से बात करना शुरू किया और जाना कि दिक्कत कहां है. इसलिए बच्चों अपने से बात करना शुरू करो और समस्या का समाधान निकालो, इस पर अमल करो और तरक्की करो.

इसे भी पढ़ें- UP में सिर्फ और सिर्फ ‘जंगलराज’! भगवान भरोसे कानून व्यवस्था, राजधानी में ऑटो चालक ने सवारी को लूटकर की हत्या, यही है जीरो टॉलरेंस की सच्चाई?

बृजभूषण ने आगे कहा कि अंग्रेजी उनके लिए सबसे बड़ा संकट था. जब अंग्रेजी का पेपर आया, तो हाथ-पैर फूल गए. अंग्रेजी माई से कभी सामना नहीं हुआ था. बगल में बैठा तिवारी लड़का अंग्रेजी लिख रहा था. मैंने कहा, पहले मेरी कॉपी भर दे, वरना बाहर निकलते ही हाथ-पैर तोड़ दूंगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि नकल करने के बाद उन्हें रात भर नींद नहीं आई और उन्होंने खुद से बात कर जीवन में सुधार की दिशा में कदम उठाया. मैंने तय किया कि अब खुद से बात करूंगा और दिक्कतें समझकर समाधान निकालूंगा. यही संदेश मैं बच्चों को देना चाहता हूं.

इसे भी पढ़ें- ‘ठरकी’ है ये गुरू जी..! अपनी छात्रा के पीछे से पड़ा शिक्षक, होटल चलकर शारीरिक संबंध बनाने की रखी डिमांड, नहीं मानी तो…

राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कई लोग इसे बृजभूषण की ईमानदारी बता रहे हैं, तो कइयों ने इसे सार्वजनिक मंच पर छात्रों के सामने नकल और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बयान बताया है.