गोंडा. मोतीगंज थाना के सीहागांव-खरगूपुर मार्ग के पास एक बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. इसमें ज्यादातर एक परिवार के हैं. बोलेरो में 15 लोग सवार थे. ये सभी पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे. घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें- पौव्वा नहीं पॉवर और पार्टी वाला बन चुका है हमारा समुदाय… मंत्री निषाद का बयान, भाजपा को लेकर कहा- बीजेपी हमारे लिए दरवाजे बंद करेगी, तब सोचेंगे

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में त्रहिमाम! गंगा नदी का रौद्र रूप, खतरे का निशान हुआ पार, जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि

वाहन में सवार थे 15 लोग

मोतीगंज थाना के सीहागांव-खरगूपुर मार्ग के पास एक बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. इसमें ज्यादातर एक परिवार के हैं. बोलेरो में 15 लोग सवार थे. हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे. इसी में से किसी ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मृतकों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में बीना (35) , काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया, सौमिया की मौत की खबर है.