गोंडा. यूपी में पुलिसकर्मी ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे रहे हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गोंडा में एक दरोगा बिना हेलमेट मॉडिफाई साइलेंसर वाली बाइक चला रहे थे. जब इस पर DIG की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिसकर्मी की बाइक का चालान ही करवा दिया.

बता दें कि डीआईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक शहर का जायजा लेने पैदल ही सड़क पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी. इसके अलावा डीआईजी ने चौराहों पर बिना हेलमेट और मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बाइक दौड़ा रहे लोगों की चेकिंग की.

इसे भी पढ़ें- कलयुगी बाप ने बेटी के साथ खेला खूनी खेल: तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्याकांड की वजह…

इस दौरान डीआईजी ने महराजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को बिना हेलमेट बाइक चलाते देखा. इसके बाद उन्होंने दरोगा को रुकवाया. पूछताछ के दौरान पता चला कि बाइक का साइलेंसर भी मॉडिफाई था. ऐसे में डीआईजी ने बाइक का चालान करवा दिया. वहीं अब डीआईजी की इस सख्त कार्यशैली की महकमे से लेकर इलाके में चर्चा है.