गोंडा. जिले से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. जहां ठगों ने रेशम विभाग के अधिकारी को 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 78 लाख रुपए से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. अफसर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- Milkipur By Election Voting : मिल्कीपुर रिकॉर्ड मतदान की ओर, दोपहर एक बजे तक 44.4 फीसदी वोटिंग, नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP हार से डरी हुई
बता दें कि साइबर ठगों ने बीते दिन रेशम विभाग के अधिकारी रामानंद मल्ल को कॉल किया और कहा कि आपके आधार कार्ड से एक सिम ली गई है, जिससे अवैध गतिविधियां की जा रही हैं. जिसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि आपकी कॉल आईपीएस अधिकारी के पास ट्रांसफर की जा रही है. इस दौरान अधिकारी ने कहा, आपके नाम से एक बैंक अकाउंट है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग स्मगलिंग के 68 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ‘हार से पहले वो भूमिका बना रहे हैं…’ अखिलेश यादव पर राजभर का तंज, बोले- वे आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वे हार रहे हैं
उसके बाद अधिकारी ने कहा, अगर आपको जमानत चाहिए तो आपको 9.80 लाख रुपए जमा कराने होंगे. बात यहीं थमी ठगों ने 17 दिनों तक अधिकारी को डराया धमकाया. अधिकारी ने ठगों को पैसा देने के लिए अपनी जमीन बेची और कुछ दोस्तों से पैसे उधार लिए और फिर कुल 78.80 लाख रुपए ठगों के खाते में जमा कराए. इस दौरान ठगों ने कहा, सत्यापन के बाद सारे पैसे अकाउंट में जमा करा दिए जाएंगे. जब अफसर को ठगी का ऐहसास हुआ तो मामले की शिकायत एसपी से की है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें