राजधानी वासियों के लिए सबसे अच्छी खबर है. सिर्फ आज के लिए पेट्रोल-डीजल में 2 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके लिए लोगों को एक काम करना पड़ेगा. इससे वे इसका लाभ ले सकेंगे. उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए आज मतदान जारी है. विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन के अलावा तमाम व्यापारी संगठन और संस्थाएं भी मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रही हैं. प्रशासन की अपील पर कई राजधानी लखनऊ में संगठनों ने वोट की स्याही दिखाने पर छूट देने की घोषणा की है. 

 

लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी एक ऐलान किया है, जिसके तहत मतदाताओं को पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह ऑफर सिर्फ मतदाताओं के लिए दिया है. एसोसिएशन ने ‘स्याही का निशान दिखाओ, 2 फीसदी की छूट पाओ’ का एलान किया है. यह ऑफर सुबह 7 बजे से से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री की जनसभा से पहले गुस्साए किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

पेट्रोल पंप मैनेजर सुनीता दीक्षित ने बताया कि जो भी वोट डालकर आएगा और उंगली पर स्याही का निशान दिखाएगा, उसे  पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वोटर्स सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक इसका लाभ ले सकेंगे. इससे संबंधित सूचना पेट्रोल पंप पर चस्पा कर दी गई है. वहीं, इस बारे में लोगों का कहना है यह बहुत ही अच्छी पहल है. इससे वोट प्रतिशत बढ़ेगा.

Read also – Stalin’s Big Win Today; Crucial Regions Whipped from Rivals