संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में के चंदौसी माल गोदाम के प्लेटफार्म नंबर एक पर शंटिंग के दौरान पटरी से एक डिब्बा उतर गया। डिब्बा ट्रैक के डेड एंड को तोड़ते हुए ओएचई पोल से टकराकर रूक गया। जिसकी जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य में जुट गए।

पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा

इस दौरान मालगाड़ी की आखिरी बोगी और डेड एंड क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे फाटक पर डेड एंड होने से बड़ा हादसा टल गया। यदि फाटक पर भीड़ रहती तो बड़ी घटना हो सकती थी। सूचना मिलते ही मुरादाबाद से तड़के 3:00 बजे एक्सीडेंट रिलीफ वाहन और क्रेन पहुंच गए। फिलहाल, रेलवे टीम क्षतिग्रस्त बोगी को हटाने में जुट गई है।