गोविंद पटेल, कुशीनगर। जिले के थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित अरहंत हॉस्पिटल में गुरुवार की दोपहर दबंगों ने दिनदहाड़े डॉक्टर पर हमला बोल दिया। रंगदारी न देने पर की गई इस वारदात में डॉक्टर सहित स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की गई और काउंटर से नकदी लूट ली गई। पीड़ित डॉक्टर ने कसया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि ग्राम सबया निवासी अविनाश उर्फ अमर सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह, जो गोपालगढ़ के सामने आयुष्मान भारत हॉस्पिटल चलाता है, लंबे समय से रंजिश रखता है। गुरुवार को अमर सिंह अपने साथियों — देवेंद्र सिंह पुत्र सम्पत सिंह, प्रमोद चौरसिया, रितेश सिंह, आदित्य सिंह, कृष्णा उर्फ भोलू, कुँवर रणविजय सिंह — सहित करीब दस लोगों को लेकर अरहंत हॉस्पिटल पहुंचा।

एक लाख रूपए की रंगदारी मांगी

आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने प्रमोद चौरसिया के परिचित मरीज का शुल्क माफ कराने का दबाव बनाया। जब डॉक्टर ने डिस्काउंट की बात कही तो दबंग बौखला गए और जातिसूचक गालियां देने लगे। आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर से एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की, मना करने पर स्टूल और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना के दौरान जब स्टाफ ने वीडियो बनाना शुरू किया तो हमलावर डॉक्टर को घसीटकर रेस्ट रूम में ले गए और काउंटर से नकदी लूट ली।

READ MORE: ’42 हजार दो और…’, महिला इंस्पेक्टर व आरक्षी गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत

डॉक्टर और स्टाफ को आई गंभीर चोटें

बाहर से आए देवेंद्र सिंह ने ललकारते हुए डॉक्टर के सीने पर पैर और घूसे से वार किया। शोर सुनकर लोग पहुंचे तो आरोपी पिस्तौल लहराते हुए धमकी देते हुए भाग निकले और पुलिस को बताने पर गोली मारने और अस्पताल बंद करवाने की धमकी दी। घटना में डॉक्टर और उनके स्टाफ को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में डॉक्टर ने डाक्टरी परीक्षण रिपोर्ट संलग्न करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व सुरक्षा की मांग की है।