गोरखपुर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 16 साल का बॉयफ्रेंड 23 साल की गर्लफेंड से मिलने के लिए रात के अंधेरे में चुपके से उसके कमरे में घुस गया. जिसके बाद दोनों को लड़की के घरवालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद घरवालों ने जो कदम उठाया वो काफी चौंकाने वाला है.
इसे भी पढ़ें- बाप के हवस में जली बिटियाः घर पर बेटी को अकेला देख पिता की डोली नियत, हाथ-पैर बांधकर बुझाई जिस्म की आग, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
बता दें कि पूरा मामला गुलरिहा का है. जहां 16 साल का किशोर रोज रात में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर जाया करता था. रोज की तरह शुक्रवार को भी उससे मिलने के लिए पहुंचा. जिसे घर में घुसते पड़ोसियों ने देख लिया. जिसके बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी लड़की के घरवालों को दे दी. जिसके बाद परिजनों ने दोनों को संबंध बनाते पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें- ‘अब आपके भगवान जीसस हैं’, कक्षा 3 के बच्चों को कब्रिस्तान ले गए शिक्षक, हेडमास्टर ने बच्चों को धमकाते हुए कही ये बात…
इस दौरान दोनों ने घरवालों से कहा कि वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक साथ रहना चाहते हैं. फिर क्या था घरवालों ने लड़के से लड़की के मांग में सिंदूर भरवाकर शादी करवा दी. उसके बाद किशोर और युवती को लेकर परिजन थाने पहुंचे और शादी की जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस ने लड़के और लड़की के परिजनों को बुलाकर बातचीत की. इस दौरान दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें