गोरखपुर. राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से तीन अपचारी बालक फरार हो गए. घटना के बाद अधीक्षक ने तीनों की खोजबीन की. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चल सका.
इसे भी पढ़ें-‘धोखे की तो एक ही सजा है’… माशूका का गला काटकर प्रेमी ने की थी हत्या, 78 दिन में कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला
बता दें कि पूरा मामला सूर्यकुंड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का है. जहां लूट के केस में 10 माह से निरुद्ध कैंपियरगंज, आर्म्स एक्ट में पकड़े गए चौरीचौरा और दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध महराजगंज जिले के अपचारी ने लोहे की राड से छत की सीढ़ी पर लगा ताला तोड़कर छत से कूदकर तीनों फरार हो गए.
वहीं मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह बच्चों की गिनती की गई तो तीन अपचारी कम पाए गए. जिसके बाद अधीक्षक ने जांच की तो पाया कि तीनों छत के रास्ते से फरार हुए हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अपचारियों की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक